नोएडा, 19 अगस्त नोएडा के सूरजपुर थानाक्षेत्र में एक युवक ने मंगलवार देर रात कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र की ‘सलारपुर कॉलोनी’ में रहने वाले अति पटेल (24) ने मंगलवार देर रात अपने घर पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।
अन्य एक घटना में सूरजपुर थानाक्षेत्र के कस्बा सूरजपुर के रहने वाले प्रेम सिंह ने भी बीती रात कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY