देश की खबरें | जयपुर में एक महिला का शव उसके फ्लैट में मिला, पुलिस को हत्या का शक

जयपुर, 15 अक्टूबर जयपुर के बिंदायका इलाके में एक फ्लैट के बाथरूम में 38 वर्षीय एक महिला का शव मिला है। पुलिस हत्या का शक जता रही है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार महिला के परिजनों ने सूचना दी थी कि आरती गुप्ता (38) पिछले दो दिन से फोन नहीं उठा रही थी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद एक टीम फ्लैट पर पहुंची जहां महिला बाथरूम में मृत मिली।

अधिकारी ने बताया कि महिला, शिक्षिका के तौर पर काम करती थी और फ्लैट में अपने साथी के संग रहती थी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से साथी फरार है।

पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)