देश की खबरें | पति की हत्या के लिये एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया

गाजियाबाद, 21 जून गाजियाबाद में बिजली के झटके देकर पति को जान से मारने के लिये एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नीरज कुमार ने कहा कि 17 जून को एक ट्यूबवेल के नजदीक नरेश सैनी का शव मिला था।

यह भी पढ़े | कानपुर: बालिका संरक्षण गृह में रहने वाली 7 लड़कियां गर्भवती पाई गई, 5 पाई गई कोरोना वायरस से पॉजिटिव.

उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि सैनी की मौत बिजली के झटके लगने से हुई।

पीड़ित की पत्नी सोनिया और उसके प्रेमी जॉनी को रविवार को यहां एक मंदिर के निकट बस स्टॉप पर पकड़ लिया गया।

यह भी पढ़े | Coronavirus in Delhi: गृह मंत्री अमित शाह बैठक में हुआ अहम फैसला, दिल्ली में कंटेनमेंट एरिया नए सिरे से होंगे तय.

कुमार ने कहा कि पूछताछ के दौरान सोनिया और जॉनी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ही सैनी की हत्या की।

एसपी ने कहा दोनों ने स्वीकार किया कि उनके बीच विवाहेत्तर संबंध हैं और सैनी उन्हें पीटता था, जिसके चलते उन्होंने उसे जान से मारने की योजना बनाई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)