अमरावती, 31 अक्टूबर आंध्र प्रदेश में शनिवार तक 80 लाख नमूनों की कोरोना वायरस जांच की जा चुकी है जिसमें से अब तक कुल 8,23,348 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
ताजा बुलेटिन के अनुसार शनिवार रात नौ बजे तक पिछले चौबीस घंटे में संक्रमण के 2,783 नए मामले सामने आए और कोविड-19 से 14 और मरीजों की मौत हो गई।
बुलेटिन के अनुसार इस दौरान 3,708 मरीज ठीक हो गए।
इसमें कहा गया है कि राज्य में अब तक महामारी से 6,690 मरीजों की मौत हो चुकी है और 7,92,083 मरीज ठीक हो चुके हैं।
बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 96.20 प्रतिशत है और इस महामारी से होने वाली मौत की दर 0.81 फीसदी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)