जांच के घेरे में आये अधिकारी मियाओ हुवा बेहद ताकतवर माने जाने वाले केंद्रीय सैन्य आयोग में ‘पॉलिटिकल वर्क डिपार्टमेंट’ के निदेशक हैं। आयोग पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के कामकाज पर नजर रखता है।
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग इस आयोग के प्रमुख हैं। विश्व की सबसे बड़ी सेना की निगरानी करने वाले निकाय के पांच सदस्यों में मियाओ भी हैं।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू कियान ने बताया कि मियाओ के खिलाफ ‘‘अनुशासन के गंभीर उल्लंघन’’ को लेकर जांच की जा रही है।
यह चीन के रक्षा प्रतिष्ठान को हाल में लगा तीसरा बड़ा झटका है। जून में चीन ने घोषणा की थी कि पूर्व रक्षा मंत्री ली शांगफू और उनके पूर्ववर्ती वेई फेंगहे पर भ्रष्टाचार का आरोप है और उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है। शुरू में निलंबन का सामना करने के बाद, उनके खिलाफ भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के लिए जांच की जा रही थी।
मियाओ के खिलाफ जांच की बात ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ की उस खबर के बाद सामने आई है जिसमें कहा गया था कि रक्षा मंत्री डोंग जून के खिलाफ जांच की जा रही है और उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि डोंग के खिलाफ कोई जांच नहीं की जा रही है और उन्होंने खबर को ‘‘मनगढ़ंत’’ बताया।
मियाओ सेना में राजनीतिक विभाग से आगे बढ़े हैं और उन्होंने पीएलए की नौसेना के राजनीतिक आयुक्त के रूप में काम किया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)