कबीरधाम, 27 जुलाई छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में 13 लाख रुपये की एक इनामी महिला नक्सली ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों के ‘एमएमसी जोनल कमेटी’ के अंतर्गत टांडा/मलाजखंड ‘एरिया कमेटी’ की सदस्य रानीता उर्फ़ हिड़मे कोवासी (22) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया ।
अधिकारियों ने बताया कि कोवासी के सिर पर छत्तीसगढ़ में पांच लाख रुपए, मध्यप्रदेश में तीन लाख रुपए तथा महाराष्ट्र में पांच लाख रुपए, कुल 13 लाख का इनाम घोषित है।
उन्होंने बताया कि कोवासी ने नक्सलियों की अमानवीय और आधारहीन विचारधारा तथा उनके शोषण, अत्याचार तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाली हिंसा से तंग आकर नक्सलवाद छोड़ने का फैसला किया है।
अधिकारियों ने बताया कि इस नक्सली के खिलाफ मध्यप्रदेश में कुल 19 तथा छत्तीसगढ़ में तीन अपराध दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाली महिला नक्सली को पुनर्वास नीति के तहत तत्काल 25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के तहत अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY