देश की खबरें | उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को रिकार्ड 180 लोगों की मौत

देहरादून, नौ मई उत्तराखंड में रविवार को 5890 नए मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि और संक्रमण से रिकार्ड 180 लोगों की मौत के भयावह आंकड़ों के सामने आने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से महामारी के हालात की जानकारी ली। वहीं राज्य में सोमवार से 18से 44 साल आयुवर्ग के लोगों का वृहद टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है ।

प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड के 5890 नए मरीज आए हैं जबकि एक दिन में रिकॉर्ड 180 मरीजों की महामारी से मौत हुई है। यह संक्रमण से एक दिन में हुई सर्वाधिक मौतें हैं। इससे पहले एक दिन में संक्रमण से सर्वाधिक 151 मौतें बृहस्पतिवार छह मई को हुई थीं।

सबसे ज्यादा 86 लोगों की मौत देहरादून जिले में हुई है। राज्य में अभी तक संक्रमण से कुल 3728 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2,44,273 हो चुकी है । ताजा मामलों में सर्वाधिक 2419 मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि उधमसिंह नगर जिले में 919, हरिद्वार में 733, टिहरी में 415 और पौडी में 272 नए मरीज सामने आए ।

प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 74,115 हैं जबकि 1,61,634 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं ।

इस बीच, उत्तराखंड में 18से 44 साल आयुवर्ग के लोगों के लिए सोमवार से कोविड टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है । मुख्यमंत्री तीरथ सिंह सुबह देहरादून और हल्द्वानी में इस टीकाकरण कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे ।

इधर, दिन में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे फोन पर प्रदेश में कोविड की स्थिति के बारे में जानकारी ली और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया

कोविड के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री और केंद्र से मिले सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके नेतृत्व में हम जरूर जीतेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)