देश की खबरें | पटना में बंदूकधारियों ने एक व्यक्ति की गोली मार की हत्या

पटना, 21 जुलाई बिहार की राजधानी पटना के दुल्हिन बाजार इलाके में तीन बंदूकधारियों ने सोमवार को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान आदित्य उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है।

पटना शहर के पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) भानु प्रताप सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दुल्हिन बाजार पुलिस थाने के अंतर्गत सदावाह इलाके में इस वारदात को अंजाम दिया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ तीन बंदूकधारियों द्वारा एक व्यक्ति को उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पीड़ित को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’

एसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि ऐसा संदेह है कि भूमि विवाद के कारण गुड्डू की हत्या की गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)