देश की खबरें | असम के एक गांव में आदमी ने पत्नी, सास पर फेंका तेजाब

उत्तरी लखीमपुर (असम), 13 दिसंबर असम के लखीमपुर जिले में एक महिला और उसकी मां उस वक्त झुलस गई, जब कथित तौर पर महिला के पति ने ही ‘तेजाब’ से हमला किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

लखीमपुर के पुलिस अधीक्षक बेदांता माधब राजखोवा के मुताबिक घटना रविवार रात उत्तरी लखीमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला के मायके में हुई।

पुलिस अधीक्षक ने कहा,‘‘महिला और उसका पति लंबे समय से घरेलू विवादों में लिप्त थे। घटना के समय, वह अपनी मां के साथ थी। पति उनके घर आया था, जब सभी सो रहे थे।

एसपी ने कहा, ‘‘महिला उसी बिस्तर पर सो रही थी जहां उसकी मां सोई थी और पति ने उन पर तेजाब डाल दिया। वह मौके से फरार हो गया।’’

उन्होंने बताया कि दोनों महिलाओं का लखीमपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है। जोहिंग चौकी पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और अपराधी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि दोनों महिलाओं की पहचान रेहेना बेगम (35) और उनकी मां मुरादा बेगम (62) तथा आरोपी की पहचान मोफिकुल इस्लाम के रूप में हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)