नयी दिल्ली, नौ मई उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में 55 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मौके से कारतूस के दो खोखे बरामद हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित का लंच बैग मौके से गायब पाया गया। घटना सोमवार शाम की है।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान बुराड़ी निवासी वीरेंद्र सिंह रावत के रूप में हुई है।
उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सागर सिंह कलसी ने बताया कि पुलिस को सोमवार को अरुणा आसफ अली अस्पताल से फोन आया कि वीरेंद्र सिंह रावत नाम के एक व्यक्ति को उसके रिश्तेदार मनोज रावत ने घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है।
कलसी ने बताया कि वीरेंद्र की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
डीसीपी ने बताया कि मृतक के साले मनोज ने जानकारी दी कि शाम करीब सात बजकर 20 मिनट पर जब वह अपनी ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहा था, तो राजपुर रोड स्थित विक्टोरिया पब्लिक स्कूल के पास वीरेंद्र घायल अवस्था में साइकिल रिक्शा में मिला।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने पीड़ित को अरुणा आसफ अली अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम और फोरेंसिक विभाग की एक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।
पुलिस ने बताया कि मनोज की शिकायत के आधार पर मंगलवार को भारतीय दंड संहिता (आईपीएस) की धारा 302 (हत्या), 397 (लूटपाट या डकैती, मौत या गंभीर चोट पहुंचाने की कोशिश) और 34 (सामान्य मंश) और शस्त्र अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)