लुधियाना, पांच जुलाई शिवसेना (पंजाब) के एक नेता पर कथित तौर पर यहां चार लोगों ने तलवारों से हमला कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि नेता की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि संदीप थापर पर कथित तौर पर उस समय हमला किया गया, जब वह ट्रस्ट के संस्थापक-अध्यक्ष रविंदर अरोड़ा की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल होने के बाद सिविल अस्पताल के पास स्थित संवेदना ट्रस्ट के कार्यालय से बाहर आ रहे थे।
पुलिस ने बताया कि कार्यालय के बाहर इंतजार कर रहे चार 'निहंगों' ने कथित तौर पर थापर पर तलवारों से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर पर चोट आई है।
पुलिस ने बताया कि हमले के तुरंत बाद थापर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि जब थापर पर हमला हुआ, तो उनके सुरक्षाकर्मी मौके पर ही मौजूद थे।
पुलिस निरीक्षक गुरजीत सिंह ने बताया कि हमलावर मौके से फरार हो गए।
निहंग सिख समुदाय से आते हैं, जिसके सदस्य आमतौर पर नीले रंग की पोशाक पहने और पारंपरिक हथियार लिए हुए नजर आते हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)