COVID-19 लॉकडाउन: कोलकाता में बड़ी संख्या में सड़कों पर निकले लोग, वाहनों का लगा तांता

कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन में छूट के प्रभावी होने के साथ ही कोलकाता में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे जिससे सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन हुआ. साथ ही, कई इलाकों में खासी संख्या में वाहन भी नजर आए. लॉकडाउन के दौरान बंद रहीं कई दुकानें भी छूट के साथ फिर से खुल गईं.

भीड़ (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, 1 जून: कोरोना वायरस (Coronavirus) पर काबू पाने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन में छूट के प्रभावी होने के साथ ही कोलकाता में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे जिससे सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन हुआ. साथ ही, कई इलाकों में खासी संख्या में वाहन भी नजर आए. लॉकडाउन के दौरान बंद रहीं कई दुकानें भी छूट के साथ फिर से खुल गईं. शहर के कई धार्मिक स्थल खुले लेकिन कालीघाट का प्रसिद्ध मंदिर बंद ही रहा.

सूत्रों के अनुसार मंदिर की समिति द्वारा इस संबंध में फैसला किया जाएगा. लोगों ने या तो सीमित सार्वजनिक परिवहन सेवा का लाभ उठाया या दोपहिया और कारों से अपने कार्यस्थलों तक गए. हवाई अड्डाे के पास जैसोर रोड, एस्पलेनैड, हावड़ा ब्रिज और वीआईपी रोड के पास गाड़ियों की लंबी कतारें दिखीं. बीटी रोड पर भी भारी ट्रैफिक देखा गया. लोग बसों और ऑटो के इंतजार में खड़े थे.

यह भी पढ़ें: दुनिया में 7वां सर्वाधिक कोरोना वायरस प्रभावित लोगों का देश बना भारत, कुल सक्रिय मामलों की संख्या 93,322

कुछ बसें शहर के कुछ मार्गों तथा हावड़ा और हुगली जैसे जिलों में चल रही हैं. हुगली नदी में फेरी सेवाएं भी एक घंटे के अंतराल पर फिर से शुरू हुईं.

राज्य सरकार ने शनिवार को लॉकडाउन 15 जून तक बढ़ा दिया था. लेकिन एक जून से खनन गतिविधियों के अलावा सूक्ष्म, लघु, मध्यम और बड़े उद्योगों में काम की अनुमति दी. इसी प्रकार निर्माण गतिविधियों, सिनेमा और टीवी प्रोडक्शन आदि से जुड़े कार्यों के लिए सरकार ने अनुमति दे दी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\