Gurugram Shocker: गुरुग्राम में बिहार के एक श्रमिक की पीट-पीट कर हत्या

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुरुग्राम के सेक्टर 56 में बिहार के रहने वाले 52 वर्षीय एक श्रमिक की धन के चलते विवाद को लेकर कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और उसका शव झाड़ियों में फेंक दिया गया।

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

गुरुग्राम, 26 जनवरी : गुरुग्राम (Gurugram) के सेक्टर 56 में बिहार के रहने वाले 52 वर्षीय एक श्रमिक की धन के चलते विवाद को लेकर कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और उसका शव झाड़ियों में फेंक दिया गया. मृतक के बेटे ने आरोप लगाया है कि मजदूरी को लेकर उसके पिता का एक ठेकेदार से झगड़ा हुआ था और इस हत्या के पीछे उसी ठेकेदार का हाथ है.

पुलिस ने बताया कि उन्हें बुधवार सुबह गोल्फ कोर्स रोड पर रैपिड मेट्रो स्टेशन के पास झाड़ियों में खून से लथपथ शव पड़ा होने की सूचना मिली और वे मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि शव के सिर और चेहरे पर चोट के निशान थे, जिन्हें देखकर लग रहा था कि किसी भारी वस्तु से वार किया गया है. पास में एक ईंट भी पड़ी मिली. यह भी पढ़ें : UP: मुस्लिम युवक द्वारा लड़की को बंधक बनाकर की मारपीट, धर्म परिवर्तन के लिए किया मजबूर

मृतक की पहचान बिहार के रहने वाले रामविलास के रूप में हुई है. रामविलाम के बेटे की शिकायत पर सेक्टर 56 थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सेक्टर 56 के थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि वे आरोपियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं

Share Now

\