बलरामपुर(उप्र), 12 जून: बलरामपुर जिले के देहात थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह बहराइच-बलरामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारातियों से भरी बोलेरो जीप के ट्रक से टकराने पर जीप में सवार दूल्हे समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए
घायलों में छह लोगों की हालत चिंताजनक है जिन्हें लखनऊ के लिए रेफर किया गया है पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की सोमवार की सुबह बलरामपुर-बहराइच राजमार्ग पर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के चकवा गांव के निकट सड़क किनारे खड़े ट्रक से बारातियों से भरी बोलेरो जीप टकरा गई. यह भी पढ़े: UP Road Accident: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने जा रहे चार दोस्तों की सड़क हादसे में मौत
कुमार ने कहा कि इस हादसे में दूल्हा सतपाल (22) और उसके रिश्तेदार होरीलाल (42) की मौत हो गई जबकि राम भरोसे, लक्ष्मी, रजनी, देवकीनंदन और सूरजपाल सहित सात लोग घायल हो गए
उन्होंने बताया कि घायलों को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से छह लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही हैपुलिस ने बताया कि बारात रामपुर जिले के मधुकर गांव से गोरखपुर जिले के छपिया जा रही थी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)