COVID-19 Outbreak: मध्य प्रदेश के सिविल अस्पताल में एक माली ले रहा है कोरोना टेस्ट के लिए नमूने, प्रशासन पर उठे सवाल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन (Raisen) जिले के सांची शासकीय सिविल अस्पताल में एक माली कोविड-19 (COVID-19) जांच के लिए लोगों के नमूने ले रहा है. इस माली का नाम हल्केराम है और वह इस अस्पताल में दैनिक वेतन पर कार्यरत है, जिसे असलियत में अस्पताल परिसर के पेड़-पौधों की देखरेख के लिए रखा गया है. कोविड-19: कई राज्यों में फैली दूसरी लहर, मध्य प्रदेश, पंजाब टीकाकरण में पीछे

यह अस्पताल मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के विधानसभा क्षेत्र सांची में आता है और रायसेन जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर है. सिविल अस्पताल सांची की विकासखंड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) डॉ. राज्यश्री तिड़के ने मंगलवार को को बताया ‘‘अस्पताल में पदस्थ लगभग आधा स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव हो चुका है. कर्मचारियों की कमी के कारण से ही इस माली से लोगों के कोरोना नमूने लेने का काम कराया जा रहा है.’’