
नयी दिल्ली, 23 मार्च : दिल्ली के पहाड़गंज क्षेत्र में पुलिस ने देह व्यापार में संलिप्त एक गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन नाबालिग तथा 10 नेपाली नागरिकों समेत 23 महिलाओं को बचाया है. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. पहाड़गंज पुलिस थाना, श्रद्धानंद मार्ग पुलिस चौकी और हिम्मतगढ़ पुलिस चौकी की टीम के संयुक्त अभियान में मानव तस्करी में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘सूचनाओं और निगरानी के आधार पर, पुलिस ने अवैध धंधे में शामिल प्रमुख स्थानों की पहचान की. आरोपी पश्चिम बंगाल, नेपाल और अन्य राज्यों से महिलाओं को झूठे दावे कर कथित तौर पर बहला-फुसलाकर लाते थे और उन्हें देह व्यापार में धकेल देते थे.’’
उन्होंने बताया कि उन्हें पहाड़गंज मुख्य बाजार क्षेत्र के एक कमरे में रखा गया था और उन्हें विभिन्न होटलों में भेजा जाता था. अधिकारी ने बताया कि छापेमारी से पहले, टीम ने निगरानी की और संदिग्ध स्थानों पर फर्जी ग्राहक बनाकर भेजे. यह भी पढ़ें : Assam: ‘अश्लील गाने बजाए और जांघों को छुआ’: असम NIT प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप, छात्रा की शिकायत के बाद गिरफ्तार
अधिकारी ने कहा, ‘‘अवैध गतिविधियों की पुष्टि होने के बाद, टीम ने होटलों समेत कई स्थानों पर छापेमारी की. पीड़ितों को स्कूटर पर अलग-अलग स्थानों पर ले जाते हुए पाया गया. टीम ने तीन नाबालिगों समेत 23 महिलाओं को बचाया और सात आरोपियों को गिरफ्तार किया.’’ पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान नूरशेद आलम (21), मोहम्मद राहुल आलम (22), अब्दुल मन्नान (30), तौसीफ रेक्सा, शमीम आलम (29), मोहम्मद जरुल (26) और मोनिश (26) के रूप में हुई है.