देश की खबरें | महाराष्ट्र के भिवंडी में आग लगने से ‘पावरलूम फैक्टरी’ जलकर खाक

ठाणे (महाराष्ट्र), पांच मार्च महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में बृहस्पतिवार देर रात भीषण आग लगने से ‘पावरलूम फैक्टरी’ जलकर खाक हो गई।

अधिकारी ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि नगांव रोड स्थित फैक्टरी में देर रात दो बजकर 20 मिनट पर आग लगी।

उन्होंने बताया कि भिवंडी निजामपुर शहर नगर निगम की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया गया।

कदम ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन ‘पावरलूम फैक्टरी’ पूरी तरह खाक हो गई।

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)