बेंगलुरु, 12 अक्टूबर सेना के फर्राटा धावक मणिकांत एच ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने के एक दिन बाद गुरुवार को यहां राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की 100 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीता।
मणिकांत ने बुधवार को सेमीफाइनल में 10.23 सेकंड का समय लेकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। फाइनल में उन्होंने 10.42 सेकंड में दौड़ पूरी करके सोने का तमगा हासिल किया।
महिलाओं के वर्ग में तमिलनाडु की गिरिधरानी रवि कुमार ने कांतीरावा स्टेडियम में 11.36 सेकंड के समय के साथ 100 मीटर दौड़ जीती।
पुरुष वर्ग में सेना के ही निखिल पाटिल 10.69 सेकंड का समय लेकर दूसरे स्थान पर रहे जबकि रेलवे के शिवा बी ने 10.70 सेकंड का समय लेकर कांस्य पदक हासिल किया।
रेलवे के तेजस शिरसे ने पुरुषों की 110 मीटर बाधा दौड़ में अपना दबदबा बनाए रखा। उन्होंने 13.67 सेकंड लेकर स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने बुधवार को हीट में 13.72 सेकंड का समय लेकर प्रतियोगिता का नया रिकॉर्ड बनाया था जिसमें फाइनल में उन्होंने सुधार किया।
महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ का स्वर्ण ओडिशा की प्रज्ञान प्रशांत साहू ने जीता। उन्होंने 13.46 सेकंड का समय निकालकर पहला स्थान हासिल किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY