Maharashtra: पालघर जिले में पानी के टैंकर और स्कूटर में टक्कर, एक परिवार के तीन लोगों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (IANS Infographics)

पालघर (महाराष्ट्र), 20 अक्टूबर : महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर जिले में पानी के टैंकर और स्कूटर में टक्कर से 32 वर्षीय एक व्यक्ति, उसकी मां और बेटी की मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को बताया कि हादसा विरार शहर के चंदिप में मंगलवार शाम हुआ. स्कूटर से टक्कर के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया.

विरार थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में स्कूटर चला रहे योगेश माधवी (32) और उनकी मां सुनीता (60) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, योगेश की नौ वर्षीय बेटी वेदा ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है. यह भी पढ़ें : Gujarat: गुजरात के खेड़ा में वैन पलटने से चार लोगों की मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल

इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से टैंकर चालक का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.