ये हमले मॉस्को और कीव के प्रतिनिधिमंडलों के बीच प्रस्तावित तीसरे दौर की शांति वार्ता से एक दिन पहले हुए।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोमवार देर रात घोषणा की कि वार्ता होगी, लेकिन इससे तीन साल से जारी युद्ध को समाप्त करने की दिशा में कोई खास प्रगति होने की उम्मीद कम ही है।
ये हमले ट्रंप प्रशासन द्वारा शांति प्रयासों को आगे बढ़ाने की कोशिशों के बावजूद हो रहे हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अपनी मांगों से पीछे हटने के अनिच्छुक होने के कारण ये शांति प्रयास बाधित हुए हैं।
पिछले दो दौर की वार्ता इस्तांबुल में हुई थी और रूसी मीडिया की खबरों के अनुसार, इस बार भी बैठक की मेजबानी संभवतः तुर्किए के इसी शहर में होगी।
रूस ने सोमवार की शाम को उत्तर-पूर्व में सुमी, दक्षिण में ओडेसा और पूर्वी क्रामातोर्स्क के यूक्रेनी क्षेत्रों पर हमले किए जिनमें एक बच्चे की मौत हो गई और 24 अन्य लोग घायल हो गए।
शहर के सैन्य प्रशासन प्रमुख ओलेक्सांद्र होन्चारेंको के अनुसार, क्रामातोर्स्क में एक इमारत पर एक ग्लाइड बम गिरा, जिससे उसमें आग लग गई।
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में करीब 10 साल के एक बच्चे की मौत हो गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY