देश की खबरें | उत्तर-पश्चिम दिल्ली में ट्रक की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत

नयी दिल्ली, 30 अगस्त उत्तर पश्चिमी दिल्ली के ब्रिटानिया चौक पर शुक्रवार को ट्रक की चपेट में आने से सात वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोपहर में सुभाष प्लेस इलाके में हुई दुर्घटना के बारे में सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचने पर पुलिस टीम को बताया गया कि लड़के को बीजेआरएम अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया और वाहन को जब्त कर लिया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान शकूरपुर निवासी राजन के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज करके ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)