आइजोल, पांच मार्च मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,428 हो गयी है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि आइजोल में 23 वर्षीय महिला संक्रमित पायी गयी है। वह दिल्ली से लौटी है।
अधिकारी ने बताया, ‘‘महिला बृहस्पतिवार को लेंगपुई हवाईअड्डा पहुंची थी और वहां जांच में उसमें कोविड-19 की पुष्टि हुई।’’
पूर्वोत्तर के राज्य में वर्तमान में 18 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि 4,400 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
संक्रमण से 10 लोगों की मौत हुई है।
राज्य में अब तक कुल 2,36,334 नमूनों की जांच हुई है।
राज्य में टीकाकरण अधिकारी डॉ. ललजावमी ने बताया कि अब तक 30,972 लोगों का टीकाकरण हुआ है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY