Delhi: दिल्ली के शाहीन बाग में एक लड़के के यमुना नदी में डूबने की आशंका

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में एक लड़के के यमुना नदी में डूबने की आशंका है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नयी दिल्ली, 22 जुलाई: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में एक लड़के के यमुना नदी में डूबने की आशंका है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि नौ वर्षीय लड़के की तलाश की जा रही है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम को हुई जब मोहम्मद एहसान और उसका दोस्त राजकुमार नदी में तैर रहे थे. यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली के शाहीन बाग में एक लड़के के यमुना नदी में डूबने की आशंका

अधिकारी ने कहा कि एहसान अचानक फिसलकर गहरे पानी में चला गया तभी किनारे पर मौजूद दो व्यक्ति रोहित और आलम नदी में कूद गए, लेकिन उसे नहीं बचा पाए. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया. पुलिस ने बताया कि लड़के का पता लगाने के लिए अग्निशमन कर्मियों और चार गोताखोरों को तैनात किया गया है.

पुलिस ने बताया कि एहसान के पिता, राजकुमार, रोहित और आलम के बयान दर्ज किए गए हैं

कुछ दिन पहले यमुना का जलस्तर खतरे के निशान 205.33 मीटर से ऊपर चला गया था. हालांकि शनिवार सुबह यह एक बार फिर इससे नीचे आ गया. केंद्रीय जल आयोग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार शाम चार बजे जलस्तर गिरकर 205.16 मीटर पर आ गया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\