अमरावती, 25 अगस्त आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,927 नए मामले सामने आने के साथ ही मंगलवार को कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,71,639 हो गई है।
राज्य में महामारी से कोई राहत नहीं दिख रही है और हर जिले में बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 9,927 नए मामले सामने आए जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,71,639 हो गई है।
राज्य में संक्रमण दर 11 प्रतिशत के आंकड़े से अधिक हो गई है।
यह भी पढ़े | RBI: भारतीय रिजर्व बैंक ने 2019-20 में 2,000 के नए नोट नहीं छापे- रिपोर्ट.
बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24 घंटे में 92 और लोगों की मौत हो जाने से महामारी से मरने वालों की संख्या 3,460 हो गई है।
इसमें कहा गया कि इस अवधि में 9,419 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल गई। इसके साथ ही राज्य में इस बीमारी से उबरे लोगों की कुल संख्या 2,78,247 हो गई है और 89,932 उपचाराधीन मामले हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)