देश की खबरें | नगालैंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 98 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोहिमा, 28 अक्टूबर नगालैंड में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 98 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8,824 हो गई है।

यह भी पढ़े | दिल्ली के पर्यावरण मंत्री Gopal Rai ने कहा- दिल्ली निवासी कम से कम पांच लोगों को अभियान से जोड़ें और उन्हें रेड लाइट पर गाड़ी बंद करने के लिए प्रेरित करें.

अधिकारी ने कहा कि अभी राज्य में कोविड-19 के 1,840 मरीज उपचाराधीन हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एस पी फोम ने बताया कि बुधवार को 114 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई और अब तक 6,869 रोगी ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | Delhi: परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने HSRP रजिस्ट्रेशन और कलर कोडेड स्टिकर पर की समीक्षा बैठक.

राज्य में अब तक कुल 39 मरीजों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के महानिदेशक डॉ वी जेड सुओख्री ने बताया कि मध्य सितंबर तक संक्रमण के सर्वाधिक मामले कोविड-19 ड्यूटी कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों, सुरक्षाकर्मियों में पाए जा रहे थे।

उन्होंने कहा कि संक्रमितों मरीजों के संपर्क में आने से स्थानीय समुदायों के भी कई लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई लेकिन अभी तक यह सामुदायिक संचरण के स्तर पर नहीं पहुंचा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)