महाराष्ट्र में अब तक 96 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए
जमात

मुंबई, 25 अप्रैल महाराष्ट्र में लॉकडाउन की अवधि के दौरान शनिवार तक 15 पुलिस अधिकारियों समेत कुल 96 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, '' महाराष्ट्र में अब तक 15 पुलिस अधिकारियों समेत कुल 96 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।''

अधिकारी ने कहा कि इनमें से तीन पुलिस अधिकारियों और चार पुलिसकर्मियों को उपचार के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 69,374 मुकदमे आईपीसी की धारा 188 (लोकसेवक द्वारा जारी आदेश की अवहेलना करना) के तहत दर्ज किए गए हैं और इस संबंध में अब तक 14,955 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी ने कहा, '' हमने पुलिसकर्मियों पर हमला करने पर 147 मुकदमे दर्ज किए और 147 लोगों को गिरफ्तार किया। लॉकडाउन के दौरान पृथक-वास के नियमों का उल्लंघन करने वाले 602 लोगों का पता लगाकर उन्हें दोबारा पृथक-वास में भेजा गया।''

उन्होंने बताया कि अवैध आवाजाही के कुल 1,084 मामले दर्ज किए गए और 47,168 वाहनों को जब्त किया गया जबकि 2.63 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)