पुडुचेरी, 29 अगस्त पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 96 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 1,23,394 पहुंच गए हैं। वहीं दो संक्रमितों ने दम तोड़ा है।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में बताया कि 4950 नमूनों की जांच करने पर 96 मामलों की पुष्टि हुई।
उन्होंने कहा कि संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 692 है जिनमें से 157 अस्पतालों में भर्ती है जबकि शेष 535 मरीज घरों में पृथकवास में हैं।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने बताया कि रविवार सुबह खत्म हुए पिछले 24 घंटों में 100 मरीज संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 1,20,890 पहुंच गई है।
श्रीरामुलु ने बताया कि बीते 24 घंटे में दो संक्रमितों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 1812 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग अबतक 38,116 स्वास्थ्य कर्मियों और 23,002 अग्रिम पंक्ति के कर्मियों का टीकाकरण कर चुका है। निदेशक ने बताया कि कुल 8.04 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया है जिनमें टीके की दोनों खुराकें लेने वाले लोग भी शामिल हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY