देश की खबरें | दिल्ली में कोरोना वायरस से 95 मरीजों की मौत, संक्रमित होने की दर 15 प्रतिशत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 15 नवंबर दिल्ली में रविवार को 3,235 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जबकि 95 संक्रमितों की मौत हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में बताया गया है कि दिल्ली में एक दिन पहले 21,098 नमूनों की जांच की गई थी। संक्रमण की दर 15.33 प्रतिशत है। जांचों की संख्या 14 अगस्त के बाद सबसे कम रही जब एक दिन में 14,389 नमूनों की जांच की गई थी।

यह भी पढ़े | Nitish Kumar Oath Ceremony: बिहार के CM बनेंगे नीतीश कुमार, सोमवार शाम 4.30 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह.

इसके अलावा 26 अक्टूबर के बाद रविवार को संक्रमण के सबसे कम नए मामले सामने आए।

बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में रविवार को 95 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में मृतकों की संख्या 7,614 तक पहुंच गई है।

यह भी पढ़े | CM N Biren Singh Tests Positive For COVID-19: मणिपुर के सीएम एन.बीरेन सिंह पाए गए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी.

बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण के कुल मामले 4,85,405 हो गए हैं।

दिल्ली में बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 8,593 नए मामले आए थे और 85 लोगों की मौत हुई थी। 12 नवंबर को 104 संक्रमितों की मौत हुई थी, जो पांच महीनों में सबसे ज्यादा है।

पिछले 10 दिनों में कोविड-19 से होने वाली औसत मृत्यु दर 1.23 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)