कोरोना संकट: असम में कोविड-19 के 92 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 774 पहुंची
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. असम के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य में बुधवार को 92 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या 700 को पार कर गई।
गुवाहाटी: असम के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य में बुधवार को 92 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या 700 को पार कर गई. उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 मामलों की संख्या अब 774 हो गई है। नये संक्रमितों में कामरूप रहने वाला व्यक्ति भी शामिल हैं, जो हाल ही में विमान से अहमदाबाद से राज्य में लौटा था. मंत्री ने ट्विटर पर कहा कि शाम को 60 नए मामले सामने आए, जिनमें कामरूप (शहर) से 41, होजई से नौ, मोरीगांव से पांच, दारांग से चार और कामरूप से एक मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, नौ चराईदेव और एक शिवसागर जिले का है.
इससे पहले दिन में, सरमा ने ट्वीट किया था, ‘‘कोविड-19 के 18 नये मामले सामने आए, जिनमें कामरुप का एक निवासी शामिल है, जो अहमदाबाद से विमान से गुवाहाटी आया; 14 मामले गोलाघाट से, दो कार्बी आंगलोंग से, एक लखीमपुर से हैं. इसके अलावा, नौगांव से तीन मामले और धेमाजी के एक मामला सामने आया. सरमा ने कहा कि इस बीच, 25 मरीजों को ठीक होने के बाद आज विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. यह भी पढ़े | कोरोना संकट: एक मई से 3,604 श्रमिक विशेष ट्रेनों से 48 लाख से अधिक प्रवासियों को ले जाया गया.
इससे पहले दिन में, सरमा ने ट्वीट किया था, ‘‘कोविड-19 के 18 नये मामले सामने आए, जिनमें कामरुप का एक निवासी शामिल है, जो अहमदाबाद से विमान से गुवाहाटी आया; 14 मामले गोलाघाट से, दो कार्बी आंगलोंग से, एक लखीमपुर से हैं. इसके अलावा, नौगांव से तीन मामले और धेमाजी के एक मामला सामने आया. सरमा ने कहा कि इस बीच, 25 मरीजों को ठीक होने के बाद आज विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई.
असम में अब 680 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 87 लोग बीमारी से स्वस्थ चुके हैं और तीन लोग अन्य राज्यों में चले गए हैं। राज्य में अब तक इस बीमारी से चार लोगों की मौत हुई है. लॉकडाउन के दौरान सड़क और रेल यातायात शुरू होने के बाद, असम में कोविड-19 मामलों में काफी वृद्धि हुई है. इस सप्ताह अब तक राज्य में कुल 387 मामले सामने आ चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)