देश की खबरें | केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,016 नए मामले, 26 और लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

तिरुवनंतपुरम, 17 अक्टूबर केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,016 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मरीजों का आंकड़ा 3,32,228 हो गया। वहीं 26 और मरीजों की मौत के बाद इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या 1,139 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने यह जानकारी दी।

उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पिछले 24 घंटे में 52,067 नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़े | दिल्ली: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण, कहा- दुनिया में भारत का नाम रौशन करेगी ये यूनिवर्सिटी.

विज्ञप्ति में बताया गया है कि मलप्पुरम में कोविड-19 के 1,519 मामले, त्रिशूर में 1,109, एर्नाकुलम में 1,022 और कोझीकोड में 926 मामले सामने आए हैं। तिरूवनंतपुरम में कोविड-19 के मामलों की संख्या 848 है।

संक्रमित लोगों में 104 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं।

यह भी पढ़े | Prakash Javadekar Attacks on Rahul Gandhi: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का बड़ा हमला, कहा- राहुल गांधी को पाकिस्तान और चीन की प्रशंसा करना अच्छा लगता है.

फिलहाल 96,004 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अब तक कुल 2,36,989 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

वर्तमान में 2,76,900 लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। इनमें से 24,965 लोग अस्पतालों में हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)