देश की खबरें | त्रिपुरा में कोविड-19 के 90 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 2,184 पहुंची

अगरतला, 15 जुलाई त्रिपुरा में 90 और लोगों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 2,184 हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बीमारी से अब तक कुल 1,538 मरीज ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 630 रह गई है।

यह भी पढ़े | राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- जिसे पार्टी छोड़कर जाना है वह जा सकता है, घबराने की जरूरत नहीं- रिपोर्ट.

अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों में, पश्चिम त्रिपुरा जिले से सबसे अधिक 29 मामले सामने आये हैं, जबकि खोवाई से नौ, उत्तरी त्रिपुरा जिले से 16, गोमती जिले से सात, धलाई जिले से 12, दक्षिणी त्रिपुरा जिले से सात, सेपाहीजला जिले से छह और उनाकोती जिले से चार मामले सामने आये हैं।

राज्य में अब तक कोविड-19 महामारी से दो लोगों की मौत हुई है और 14 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।

यह भी पढ़े | पश्चिम बंगाल: सीएम ममता बनर्जी का ऐलान, कोरोना से जान गंवाने वाले COVID-19 वारियर्स के परिवार के एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी.

इस बीच, वरिष्ठ मंत्री और मंत्रिमंडल प्रवक्ता रतन नाथ ने कहा कि कोरोना वायरस के मामलों में तेज वृद्धि के मद्देनजर त्रिपुरा सरकार ने अगले महीने में रोजाना सात हजार नमूनों की जांच करते हुए दो लाख से अधिक नमूनों की जांच करने का फैसला किया है।

इस बीच राज्य में संक्रमण से प्रभावित क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)