दिल्ली से बिहार जा रही बस से 90 पेटी शराब बरामद
गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर में दिल्ली से बिहार जा रही एक डबल डेकर बस से उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को हरियाणा उत्पादित 90 पेटी अवैध शराब बरामद की है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
नोएडा (उप्र), 21 दिसंबर : गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर में दिल्ली से बिहार जा रही एक डबल डेकर बस से उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को हरियाणा उत्पादित 90 पेटी अवैध शराब बरामद की है. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
सहायक पुलिस आयुक्त (ग्रेटर नोएडा) बृज नंदन राय ने बताया कि आज तड़के दनकौर थाना पुलिस को सूचना मिली कि शराब तस्कर दिल्ली से बिहार जाने वाली डबल डेकर निजी बस में हरियाणा उत्पादित शराब लेकर बिहार जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर नौरंगपुर गांव के पास बस की तलाशी ली गई जिसमें 90 पेटी हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब मिली जो बस के नीचे बने केबिन में छिपाकर रखी गई थी. यह भी पढ़ें : राहुल गांधी को प्रकाश जावड़ेकर का जवाब, ‘लिंचिंग’ को लेकर 1984 के सिख दंगों की दिलाई याद
राय ने बताया कि मामले विनोद कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जबकि उसका एक साथी फरार होने में सफल रहा जिसकी तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बिहार ले जाकर शराब बेचने की बात स्वीकार की है, जहां पर शराबंदी लागू है.