देश की खबरें | केरल में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,830 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

तिरुवनंतपुरम, 30 सितंबर केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,830 नए मामले सामने आए।

इसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,95,106 हो गए है।

यह भी पढ़े | Hathras Gangrape Case: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने युवती से गैंगरेप मामले में योगी सरकार और, पुलिस प्रमुख को भेजा नोटिस.

राज्य में कोविड-19 के मामलों की संख्या 20 दिन में दोगुनी हो रही है।

केरल में इस महामारी से 23 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 742 हो गई।

यह भी पढ़े | सोनिया गांधी ने हाथरस की घटना को लेकर योगी सरकार को घेरा: 30 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि बुधवार को संक्रमण का शिकार होने वाले लोगों में 123 स्वास्थ्यकर्मी हैं।

एक विज्ञप्ति में उन्होंने कहा, “आज सामने आए नए मामलों में से 7,695 व्यक्ति, संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए और 784 लोगों के संक्रमित होने का कारण अभी ज्ञात नहीं है। 58 लोग विदेश से आए थे और 164 संक्रमित दूसरे राज्यों से आए हैं।”

इस बीच कोविड-19 के 3,536 और मरीज ठीक हो गए।

राज्य में अब तक कोविड-19 के 1,28,224 मरीज ठीक हो चुके हैं।

मंत्री ने कहा, “वर्तमान में राज्य में 67,061 मरीजों का इलाज चल रहा है। कम से कम 2,40,884 लोग निगरानी के दायरे में हैं जिनमें से 29,590 विभिन्न अस्पतालों के पृथक-वास वार्डों में हैं।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)