देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के 8,313 नए मामले, 35 लोगों की मौत
Corona

भुवनेश्वर, 31 मई ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के 8,313 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,64,997 हो गयी। वहीं, संक्रमण से 35 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 2,754 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

नए मामलों में 4,655 की पुष्टि पृथक-वास केंद्रों से हुई जबकि 3,658 मामले संक्रमित मरीज के संपर्क में आये व्यक्तियों की पहचान के दौरान सामने आये।

खुर्दा जिला में सबसे अधिक 974 मामले आये। इसके बाद कटक में 593, मयूरभंज में 532, अंगुल में 505, सुंदरगढ़ में 465, बालासोर में 452 और ढेंकानाल में 407 मामले आये हैं। शेष मामले अन्य जिलों से हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्विटर पर बताया, ‘‘यह बताते हुए दुख हो रहा है कि अस्पतालों में उपचार के दौरान कोविड-19 से 35 मरीजों की मौत हो गयी।’’

ओडिशा में वर्तमान में 91,663 मरीजों का उपचार चल रहा है।

रविवार को 11,881 लोग स्वस्थ हुए जिससे ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 6,70,527 हो गयी है।

राज्य में 1.17 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हुई है। इनमें रविवार को 61,613 नमूनों की जांच भी शामिल है। राज्य में सक्रमण दर 6.5 प्रतिशत है।

मुख्य सचिव एस सी मोहपात्रा और स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी के मोहपात्रा ने सोमवार को नबरंगपुर और कोरापुट जिलों में कोविड-19 की स्थिति का जायजा लिया।

मुख्य सचिव ने कहा कि नबरंगपुर में संक्रमण दर 20 प्रतिशत से घटकर 13 प्रतिशत हो गया है। वहीं, जिले को मिली आरटी-पीसीआर मशीन से जल्द काम शुरू होगा।

उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय के अस्पताल में लगा एक ऑक्सीजन संयंत्र भी जल्द चालू हो जायेगा।

जिला अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने एक कोविड अस्पताल का दौरा किया और वहां आईसीयू तथा 200 बेड वाले वार्ड के निर्माण के बारे में जानकारी ली।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)