बेंगलुरु, 14 दिसंबर कर्नाटक में कोरोना वायरस के 830 नए मरीजों की पुष्टि हुई है तथा 10 और संक्रमितों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि राज्य में कुल मामले 9,02,240 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 11,954 पहुंच गई है।
विभाग ने बताया कि देश में 2164 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। 16,065 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।
बुलेटिन में कहा गया है कि 8,74,202 मरीजों संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
कुल 15,811 मरीज अस्पतालों में पृथकवास में हैं तथा उनकी हालत स्थिर है जबकि 254 संक्रमित गहन देखभाल कक्ष में हैं।
बेंगलुरु शहरी जिले से 369 नए मामले आए हैं और पांच संक्रमितों की मौत हुई है।
कर्नाटक में अबतक 1,24,20,213 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 64,855 नमूनों का परीक्षण सोमवार को किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)