देश की खबरें | केरल में कोविड-19 के 7,983 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 4,20,166 हुई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

तिरुवनंतपुरम, 31 अक्टूबर केरल में शनिवार को कोविड-19 के 7,983 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़कर 4,20,166 तक पहुंच गए और वर्तमान में 91,190 लोगों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने यह जानकारी दी।

पिछले 24 घंटों में, 59,999 नमूनों की जांच की गई है।

यह भी पढ़े | सीएम अरविंद केजरीवाल का लोगों से अपील, कहा- कल 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ डेंगू विरोधी अभियान में दिल्लीवासी हों शामिल.

मंत्री ने कहा कि संक्रमण के कारण राज्य में 27 और मौतें हुईं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,484 हो गई।

उन्होंने बताया कि 7,330 लोगों के ठीक होने के बाद राज्य में अब तक 3,40,324 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक की मांग, बीजेपी शासित एमसीडी अपने 24 हजार पेंशनधारकों का जल्द करें पेंशन जारी करे, इस पर ना करे राजनीति.

ताजा मामलों में कोझिकोड के 10 सहित 62 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं।

दो जिलों- एर्नाकुलम (1,114) और त्रिशूर (1,112) में 1000 से अधिक मामले सामने आए हैं।।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)