तिरूवनंतपुरम, छह अक्टूबर केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 7871 नये मामले आने से संक्रमितों की संख्या ढाई लाख के करीब पहुंच गई, जबकि संक्रमण से 25 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 884 हो गई है। वहीं, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने चेतावनी दी कि आगामी दिनों में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
जांच में 4981 लोगों के संक्रमण मुक्त पाए जाने के बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या एक लाख 54 हजार 92 हो गई है और बीमारी का इलाज करा रहे लोगों की संख्या 87,738 है।
यह भी पढ़े | Earthquake in Palghar: मुंबई से सटे पालघर में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.5 मापी गई.
विजयन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि करीब 6910 लोग बीमार लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि संक्रमित लोगों की कुल संख्या दो लाख 40 हजार 799 हो गई है।
विजयन ने कहा कि वायरस के फैलने की गंभीरता को देखते हुए स्कूल अभी खोले जाने की संभावना नहीं है।
केरल में प्रति दस लाख लोगों पर संक्रमण की दर 24.5 है जबकि देश के शेष हिस्से में संक्रमण दर प्रति दस लाख पर 99 है।
राज्य में मृत्यु दर 0.36 फीसदी है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.55 है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY