अमरावती, 13 फरवरी आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के रविवार को 749 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक कुल 23,12,778 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। यह जानकारी यहां जारी आधिकारिक बुलेटिन में दी गई।
बुलेटिन के मुताबिक रविवार सुबह नौ बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत दर्ज की गई जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में महामारी से कुल 14,697 लोगों की जान जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में शनिवार को कोविड-19 के 896 मामले आए थे। बुलेटिन के मुताबिक राज्य में इस समय 18,929 उपचाराधीन मरीज हैं।
बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 6,271 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिन्हें मिलाकर अबतक 22,79,152 मरीज महामारी को मात दे चुके हैं।
बुलेटिन के अनुसार गत 24 घंटे के दौरान चित्तूर, नेल्लोर और प्रकाशम जिले में एक-एक कोविड-19 मरीज की मौत दर्ज की गई है।
सरकार द्वारा भेजे गए पत्र के मुताबिक गत दो हफ्तों के दौरान सभी जिलों में संक्रमण के मामलों में आई उल्लेखनीय कमी को देखते हुए राज्य के सभी अस्पताल समीक्षा कर सकते हैं कि वे क्या कोविड-19 अस्पताल के रूप में बने रहें या नहीं। अस्पतालों को कोविड-19 अस्पताल के तौर पर अधिसूचित करने या सूची से हटाने का अधिकार जिलाधिकारियों को दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)