देश की खबरें | केरल में कोविड-19 के 7354 नये मामले सामने आये, 22 और मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

तिरुवनंतपुरम, 29 सितम्बर केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 7,354 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,86,276 हो गई। वहीं, 22 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 719 हो गई।

केरल में कल कोविड-19 के 4,538 नये मामले सामने आये थे।

यह भी पढ़े | कोरोना के मुंबई में 1731 नए केस, 49 की मौत: 29 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि आज 3,420 मरीज ठीक हो गए जिससे राज्य में अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1,24,688 हो गई।

उन्होंने राज्य में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा करने के लिए आयोजित एक सर्वदलीय बैठक के बाद कहा, ‘‘वर्तमान में केरल में 61,791 मरीज उपचाराधीन हैं। कम से कम 2,36,960 राज्य में निगरानी में हैं जिसमें से 28,702 विभिन्न अस्पतालों के पृथक वार्ड में हैं।’’

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा अधिकारियों के साथ पहुंचे बिहार, तैयारियों का लेंगे जायजा.

उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कम से कम 52,755 नमूनों की जांच की गई। उन्होंने कहा कि आज मलप्पुरम में 1,040 मामले, तिरुवनंतपुरम में 935, एर्णाकुलम में 859 और कोझिकोड में 837 मामले सामने आये।

उन्होंने कहा कि इन संक्रमितों में 130 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)