जरुरी जानकारी | रुपये में 73 पैसे की जोरदार तेजी, डालर के मुकाबले 72.87 रुपये पर पहुंचा

मुंबई, एक सितंबर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा घोषित तरलता बढ़ाने के उपायों के समर्थन से अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 73 पैसे के भारी उछाल के साथ 73 रुपये प्रति डॉलर के स्तर से भी नीचे आ गया।

विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि विदेशों में कमजोर डॉलर और इक्विटी बाजारों में तेजी के रुझान के चलते रुपये को अच्छा समर्थन मिला।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: यहां सरकारी टीचरों की बल्ले-बल्ले, कोरोना काल में सैलरी बढ़ोतरी का हुआ ऐलान.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 73.18 पर खुला तथा कारोबार के दौरान 72.75 और 73.19 के बीच घटने बढ़ने के बाद अंत में 73 पैसे के उछाल के साथ 72.87 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इसका पिछला बंद भाव प्रति डॉलर 73.60 रुपया प्रति डालर पर था।

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की मजबूती को दर्शाने वाला डालर सूचकांक 0.25 प्रतिशत घटकर 91.91 अंक पर चल रहा था।

यह भी पढ़े | UPSC (CSE) Prelims Admit Card 2020: यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, upsc.gov.in से ऐसे करें डाउनलोड.

रिजर्व बैंक ने सोमवार को कई कदम उठाये हैं। उसने मध्य सितंबर में कुल मिलाकर एक लाख करोड़ रुपये का सावधि रेपो परिचालन करने की घोषणा की है। यह कदम तरलता पर दबाव कम करने और आर्थिक वृद्धि में आते सुधार को बनाये रखने में समर्थन देने के लिये उठाया गया।

इस बीच, बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक मंगलवार को 272.51 अंक यानी 0.71 प्रतिशत बढ़कर 38,900.80 अंक पर बंद हुआ।

कच्चे तेल का अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.15 प्रतिशत बढ़कर 45.80 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल सविर्सिज के विदेशी मुद्रा और सर्राफा विश्लेषक गौरंग सोमय्या ने कहा कि भारती पूंजी बाजारों में मंगलवार को विदेशी पूंजी प्रवाह बढ़ने और प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर में कमजोरी आने से रुपये को मजबूत समर्थन मिला।

राजेश

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)