पुडुचेरी, 24 अगस्त पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 73 नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,23,007 हो गयी । स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलू ने बताया कि संघ शासित प्रदेश में 765 मामले उपचाराधीन है और इनमें से 162 अस्पताल में हैं जबकि शेष अपने घर में पृथक-वास में हैं ।
श्रीरामुलू ने बताया कि सुबह दस बजे समाप्त हुये पिछले 24 घंटे में राज्य में 103 मरीज संक्रमण से ठीक हुये हैं जिसके बाद यहां संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 1,20,433 हो गयी है।
निदेशक ने बताया कि संक्रमण के कारण प्रदेश में इसी अवधि में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जिसके बाद यहां कोविड-19 महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 1809 पर पहुंच गयी है।
उन्होंने बताया कि पुडुचेरी में मृत्यु दर एवं संक्रमण मुक्त होने की दर क्रमश: 1.47 प्रतिशत एवं 97.91 फीसदी है ।
अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कुल मिला कर अब तक 7.85 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है । इसमें दोनों खुराक लेने वालों का आंकड़ा भी शामिल है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY