भुवनेश्वर, 28 मई ओडिशा में शुक्रवार को कोविड-19 के 7,216 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 7,39,955 हो गयी जबकि इस दौरान 33 मरीजों की मौत होने से राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 2,651 हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।
कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में 4,041 मामले पृथकवास केन्द्रों से सामने आए जबकि 3,175 मामले संपर्क के जरिए बढ़े।
यह लगातार दूसरा दिन है जब संक्रमण के नए मामलों की संख्या 10 हजार से कम रही है। राज्य में भीषण चक्रवाती तूफान यास के कारण कोविड-19 की जांच में कमी आई है।
कटक में सर्वाधिक 1,091 नए मामले सामने आए जबकि खुर्दा (809) और केंद्रपाड़ा में 487 मामले दर्ज किए गए।
ओडिशा में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,02,072 हो गयी है जबकि राज्य में अब तक 6,35,179 लोग इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 1.15 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है। बूहस्पतिवार को 43,768 नमूनों की जांच की गयी। संक्रमण की दर 6.38 प्रतिशत हो गयी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)