देश की खबरें | पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 70 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुडुचेरी, दो नवंबर पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 70 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस केंद्र शासित प्रदेश में बीते 24 घंटे में किसी भी संक्रमित ने दम नहीं तोड़ा है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में बताया कि 2,820 नमूनों की जांच की गई थी जिनमें से 70 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

यह भी पढ़े | MP Bye-Election 2020: कमलनाथ का शिवराज सिंह के कर्जमाफी वाले बयान पर पलटवार, कहा-मुझे आश्चर्य होता है कि इतनी बेशर्मी से ये इतना झूठ कैसे बोल सकते हैं.

प्रदेश में लगातार दूसरे दिन नए मामलों की तादाद 100 से नीचे रही। रविवार को 96 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी।

कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटे में 482 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: जेडीयू नेता राजीव रंजन का तेजस्वी यादव पर निशाना, कहा-सभाओं में भीड़ का इंतजाम हो रहा है, बिहार की आधी आबादी ने उन्हें नकारा.

प्रदेश में पिछले हफ्ते चार दिन किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई थी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले 35,178 हैं।

कुमार ने बताया कि 2,956 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 31,627 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 595 है।

राज्य में मृत्यु दर 1.69 फीसदी है और संक्रमण मुक्त होने की दर 89.91 प्रतिशत है।

कुमार ने बताया कि अब तक 3.14 लाख नमूनों की जांच की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)