देश की खबरें | दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में 68 वर्षीय व्यक्ति मृत मिला

नयी दिल्ली, 31 अगस्त दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में 68 वर्षीय एक व्यक्ति का शव उसके घर से बरामद किया गया, जिसकी कलाई पर चोट के निशान थे। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच से पता चला है कि मृतक कुलदीप टंडन ने आत्महत्या की है।

इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को मालवीय नगर के बी ब्लॉक में एक घर में एक व्यक्ति के आत्महत्या करने के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी।

अधिकारी ने कहा कि मौके पर पहुंचने पर पता चला कि घर अंदर से बंद है, जिसके बाद चाबी बनाने वाले की मदद से दरवाजा खोलना पड़ा।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘घर में प्रवेश करने पर, कुलदीप टंडन फर्श पर पड़े मिले। उनकी कलाई पर कुछ चोटें पाई गईं।’’

टंडन अपनी पत्नी के साथ घर में रहते थे, जो पिछले हफ्ते दंपति के बीच मामूली झगड़े के बाद एक रिश्तेदार के घर चली गई थी। अधिकारी ने कहा कि तब से टंडन घर में अकेले रह रहे थे।

उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया गया है।

अधिकारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)