पुडुचेरी, 17 फरवरी पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 65 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न 10 बजे तक संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,65,484 हो गई।
राज्य में 2,030 नमूनों की जांच के बाद नए मामलों का पता चला। पुडुचेरी क्षेत्र में 50, कराईकल में 12, यानम में पांच और माहे में एक नया मामला सामने आया है। केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में किसी और मरीज की मौत नहीं हुई तथा मृतक संख्या 1,959 बनी हुई है।
स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में अभी 691 मरीज उपचाराधीन है, जिनमें से 37 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और 654 मरीज घर पर पृथक-वास में हैं।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 113 मरीज स्वस्थ हुए। राज्य में अभी तक 1,62,834 लोग संक्रमण के बाद ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 का पता लगाने के लिए अभी तक 21,96,155 नमूनों की जांच की है। राज्य में लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 3.35 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत और लोगों के स्वस्थ्य होने की दर 98.40 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक कोविड-19 टीके की 15,59,790 खुराक दी हैं, जिनमें से 9,27,126 लोगों को पहली, 6,21,049 लोगों को दूसरी और 11,615 लोगों को बूस्टर खुराक दी गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY