देश की खबरें | पुडुचेरी में कोविड-19 के 65 और मरीज सामने आए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुडुचेरी, 21 नवंबर पुडुचेरी में शनिवार को कोविड-19 के 65 और मरीजों के सामने आने से केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक कुल 36,648 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।

पिछले 24 घंटे में किसी की मौत दर्ज नहीं की गई। हालांकि, पुडुचेरी में अबतक 609 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हो चुकी है।

यह भी पढ़े | Coronavirus Cases Update: भारत में 46,232 नए COVID19 मामलों के साथ कुल आकड़ा हुआ 90 लाख के पार, एक दिन में 564 संक्रमितों की हुई मौत.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने विज्ञप्ति में कहा कि पिछले 24 घंटे में कुल 3,537 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 65 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

कुमार ने बताया कि गत 24 घंटे में पुडुचेरी के विभिन्न अस्पतालों से 82 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई।

यह भी पढ़े | भारत में COVID-19 की दूसरी लहर ने दे दी है दस्तक? जानिए क्या कहते है आंकड़े.

उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 से मृत्युदर 1.66 प्रतिशत और संक्रमण मुक्त होने की दर 96.70 प्रतिशत है।

निदेशक ने बताया कि 65 नए मामलों में 32 पुडुचेरी में, 10 कराइकल, तीन यानम और 14 मरीज माहे क्षेत्र में सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि पुडुचेरी में इस समय 602 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 35,437 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)