भुवनेश्वर, 23 सितंबर ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से 72 बच्चों समेत 644 नए संक्रमित मिले जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 10,22,594 पहुंच गए हैं। वहीं और सात मरीजों के दम तोड़ने के बाद मृतकों की तादाद 8,157 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के 30 में से 24 जिलों में नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 375 मामले पृथक केंद्रों से आए हैं जबकि 269 मरीज स्थानीय संपर्कों का पता लगाने के दौरान मिले हैं।
उन्होंने बताया कि खुर्दा जिले में सबसे ज्यादा 283 नए मरीज मिले हैं। इसी जिले में राज्य की राजधानी भुवनेश्वर स्थित है। वहीं कटक में 77, बालासोर में 34 मामले मिले हैं। उन्होंने बताया कि नए मामलों में 72 बच्चे और किशोर हैं जिनमें संक्रमण दर 11.8 फीसदी है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने कहा कि अंगुल, कटक, जाजपुर, खुर्दा, नबरंगपुर, पुरी और सुंदरगढ़ जिलों में कोविड-19 से सात मौतें हुई हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कोरोना वायरस से संक्रमित 53 अन्य मरीजों की दूसरी बीमारी की वजह से मौत हुई है।
राज्य में 5713 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 10,08,671 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।
राज्य में कोविड रोधी टीके की 2.87 करोड़ से ज्यादा खुराकें लगाई जा चुकी हैं जिनमें से 77,10,601 लोगों ने टीके की दोनों खुराकें ले ली हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)