देश की खबरें | पुडुचेरी में कोविड-19 के 63 नए मामले, कुल संख्या 1,531 हुई

पुडुचेरी, 14 जुलाई पुडुचेरी में मंगलवार को कोविड-19 के 63 नए मामले आने के बाद , कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 1,531 हो गयी।

स्वास्थ्य मंत्री मलाडी कृष्ण राव ने यहां डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में बताया कि वर्तमान में 684 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है जबकि 829 मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | राजस्थान: डिप्टी सीएम और पीसीसी चीफ के पद से हटाए जाने के बाद कांग्रेस मुख्यालय से निकाली गई सचिन पायलट की नेमप्लेट: 14 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

राज्य में पिछले कुछ दिनों में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है इसलिए मृतक संख्या 18 बनी हुई है ।

मंत्री ने कहा कि मंगलवार को संक्रमण के 63 नए मामले सामने आने के अलावा पुडुचेरी में 33 और यनम में 11 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र: बोतल में पेट्रोल देने से इनकार करने पर गुस्साए शख्स ने पेट्रोल पंप मालिक के केबिन में छोड़ दिया सांप, बुलढ़ाणा की इस घटना का वीडियो हुआ वायरल.

जांच के लिए 637 नमूने लिए गए थे जिसमें से 63 में संक्रमण की पुष्टि हुई । संक्रमण से यहां पर मृत्यु दर 1.2 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि 26,592 नमूनों की जांच की गयी जिसमें 24,863 की रिपोर्ट नेगेटिव रही तथा बाकी नतीजों का इंतजार है ।

राव ने कहा कि पुडुचेरी में संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है और देश के अधिकांश हिस्सों में भी यही हालात हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार तेजी से जांच कर रही है और पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी के मद्देनजर मोबाइल टीमें पहले से ही ग्रामीण इलाकों और शहरी क्षेत्रों से नमूने एकत्र कर रही थीं।’’

मंत्री ने सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन करने और संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)