देश की खबरें | पुडुचेरी में कोविड-19 के 63 नये मामले

पुडुचेरी, 20 सितंबर केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में मंगलवार को कोविड-19 के 63 नये मामले सामने आये, जिससे अब तक यहां कोरोना वायरस से संक्रमित हुए मरीजों की संख्या बढ़ कर 1,74,002 हो गई।

स्वास्थ्य निदेशक जी. श्रीरामुलु ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि नये 63 मामलों में से अकेले 33 मरीज पुडुचेरी में मिले। इसके बाद कराईकल में 26, माहे और यनम में कोविड-19 के दो-दो मामले दर्ज किये गये।

जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जेआईपीएमईआर) में 85 वर्षीय एक महिला ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जिससे पुडुचेरी में मृतक संख्या 1,971 हो गई।

केंद्र शासित प्रदेश में इस समय कोविड-19 के 502 उपचाराधीन मरीज मौजूद हैं।

विज्ञप्ति के मुताबिक, मंगलवार को सुबह 10 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों के दौरान कम से कम 88 मरीज स्वस्थ हुए, जिससे कोविड-19 से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,71,529 हो गई।

श्रीरामुलु ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 23,97,641 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की है।

श्रीरामुलु के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग ने अब तक कोरोना रोधी टीके की 21,83,151 खुराकें दी हैं। इसमें से 9,92,204 लाभार्थियों को पहली खुराक और 8,42,164 लाभार्थियों को दूसरी और 3,48,783 लाभार्थियों को ऐहतियाती खुराक दी गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)