देश की खबरें | मेघालय में कोरोना वायरस संक्रमण के 63 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

शिलांग, 20 अगस्त मेघालय में 49 सुरक्षाकर्मियों सहित 63 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही बृहस्पतिवार को राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,598 तक पहुंच गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमन वार ने कहा कि संक्रमण के नए मामलों में से पूर्वी खासी हिल्स में 50, पश्चिमी गारो हिल्स में सात, रि-भोई में पांच और पूर्वी गारो में एक मामला सामने आया।

यह भी पढ़े | Narendra Dabholkar Murder Case: बेटे हामिद दाभोलकर ने कहा- CBI पिछले 6 साल से केस की जांच कर रही है, लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी गिरफ्त से बाहर.

उन्होंने कहा, '' नए मरीजों में सैन्य बलों के 41 जवान और सीमा सुरक्षा बल के आठ जवान भी शामिल हैं।''

निदेशक के मुताबिक, पांच लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिसके साथ ही अब तक 730 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | Gmail Down in India: भारत में गूगल की सेवाएं बाधित, जीमेल पर सबसे बुरा प्रभाव.

राज्य में अब तक छह मरीजों की इस घातक वायरस के कारण मौत हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि मेघालय में फिलहाल 862 मरीज उपचाराधीन हैं।

पूर्वी खासी हिल्स जिले में सर्वाधिक 515 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि पश्चिमी गारो हिल्स जिले में 214 और रि-भोई में 100 मरीज उपचाराधीन हैं।

वार ने कहा, “पूर्वी खासी हिल्स जिले में उपचाराधीन 515 मरीजों में 210 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)